शहर में रविवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इसके साथ ही जहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई। वहीं, अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक ही परिवार के तीन लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। नए मिले मरीजों में एक सात साल का बच्चा है, जबकि दूसरी 65 वर्षीय महिला है। 7 साल का बच्चा कोट मोहल्ला का रहने वाला है,
जबकि 65 साल की महिला रामप्रसाद भार्गव मार्ग निवासी है। संक्रमित दोनों लोग कुछ दिन पहले मृत काेरोना पॉजिटिव महिला के परिवार के हैं। प्रशासन ने कोट मोहल्ला और रामप्रसाद भार्गव मार्ग दोनों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर रखा है। उधर, शनिवार रात एक संदिग्ध महिला की मौत के बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
शनिवार रात एक संदेही महिला की मौत हो गई। उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्हें बुधवार को माधव नगर अस्पताल में भर्ती किया था और गुरुवार को सैंपल लिया था। उमा देवी को अस्थमा व पेट फूलने की वजह से भर्ती किया गया था। वहीं, आगर-मालवा जिले के मुल्तानी मोहल्ला निवासी पिता-पुत्री को सांस लेने में तकलीफ होने पर सैंपल लेने के बाद इंदौर रैफर कर दिया। प
के 30 लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। संदिग्ध व परिवार के अन्य सदस्य इंदौर गए थे और 6 अप्रैल को ही वापस आगर आए हैं। शनिवार को उज्जैन के 50 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इनमें कोट मोहल्ला निवासी 20 लोग, नागदा के युवक के संपर्क में आने वाले 10 और पांच पुलिसकर्मी व अन्य शामिल हैं।