Home Bhopal Special कोरोना का भोपाल-इंदौर में 80% असर CM शिवराज…

कोरोना का भोपाल-इंदौर में 80% असर CM शिवराज…

8
0
SHARE

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 अप्रैल तक के लाॅकडाउन को लेकर कहा है कि जिन जिलों में संक्रमण नहीं है, वहां उपार्जन, मनरेगा कार्य, छोटी-मोटी आर्थिक गतिविधियां आदि प्रारंभ की जाएंगी। इस समय भोपाल-इंदौर में कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव है। यहां 80 फीसदी मामले हैं, इसलिए राज्य सरकार ने त्रि-स्तरीय रणनीति के तहत काम शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री रविवार को प्रदेश में मीडिया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अभी 14 अप्रैल के बाद भी प्रदेश में लॉकडाउन जारी रहेगा, उसके बाद लॉकडाउन का स्वरूप अलग होगा। कुछ गतिविधियों को शर्तों के साथ मंजूरी दी जाएगी।
जहां तक आर्थिक हालातों का प्रश्न है

तो यह सही है कि प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है, जो निरंतर अध्ययन कर रही है कि कोरोना संकट समाप्त होने के बाद प्रदेश की आर्थिक स्थिति को कैसे सुधारा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here