कोरोना लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच सरकारी और निजी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होते ही हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने पहली से आठवीं तक मुफ्त किताबों की वितरण प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी सप्ताह विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
बोर्ड ने सूबे के सभी बुक डिपो खोल दिए हैं, जहां किताबों की खेप पहुंचा दी गई है। अब स्कूल शिक्षा बोर्ड के डिपो से स्कूलों को किताबें लेनी होंगी। बोर्ड ने 20 अप्रैल तक सभी स्कूलों में किताबें पहुंचाने के लिए खाका तैयार किया है
बोर्ड ने स्कूलों को हिदायत दी है कि किताबों के वितरण के लिए एक-दो कक्षाओं के छात्रों को एक दिन में बुलाएं, साथ ही सामाजिक दूरी में छात्रों को किताबें वितरित करने का विशेष ध्यान रखा जाए। नौवीं और दसवीं कक्षा को फ्री में दी जाने वाली किताबें अभी बोर्ड के पास नहीं पहुंची हैं। किताबों की छपाई का काम पूरा हो गया है, लेकिन सप्लाई अभी नहीं आई है।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि पहली से आठवीं कक्षा तक की किताबें सभी जिला के डिपो में पहुंचाई गई हैं। कई स्कूलों ने किताबें लॉकडाउन से पहले उठा ली थीं, जिन स्कूलों ने अभी किताबें नहीं उठाई हैं, उन्हें किताबें उठाने के निर्देश दिए हैं।