Home Bhopal Special कोरोना को रोकने की रणनीति पर काम करें अधिकारी, लॉकडाउन की हर...

कोरोना को रोकने की रणनीति पर काम करें अधिकारी, लॉकडाउन की हर रोज समीक्षा हो…

3
0
SHARE

भोपाल. अधिकारी कोरोना को रोकने और पीड़ितों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की रणनीति पर काम करें। संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग हो। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार कोरोना समीक्षा के दौरान दिए। वे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा इंदौर और भोपाल सहित सभी जिलों में कोरोना के असर को रोकने के लिए सभी संभव उपाय किए जाना चाहिए।

उन्होंने कहा जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो। लॉकडाउन की स्थिति की प्रतिदिन समीक्षा हो। संबंधित जिला प्रशासन जरूरत के मुताबिक सख्त कदम उठाए।

चौहान ने कहा कि शिवपुरी, खरगोन, मुरैना, बड़वानी, विदिशा और रायसेन जिलों की स्थितियों पर सतत नजर रखी जाए। उन्होंने विभिन्न जिलों में किराना तथा जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि आवश्यक सामग्री आदि को लेकर दिक्कतें नहीं हैं। प्रदेश में कोरोना जांच की लैब केपेसिटी में इजाफा करने का निर्णय लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here