भोपाल में सोमवार को कोरोना से एक और मौत हो गई। 50 वर्षीय मृतक राजकुमार यादव की रिपोर्ट आई पॉजिटिव आई है। वह टीबी के भी मरीज थे। उनकी मौत 11 अप्रैल को हो गई थी, इसके बाद उनका सैंपल लिया गया, जिसकी सोमवार को रिपोर्ट आई और वह संक्रमित पाए गए हैं। अब भोपाल में मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। इसके पहले भी दो मृतकों की कोरोनों की रिपोर्ट तीन दिन बाद आई और उसमें वह पॉजिटिव पाए गए।
इधर, सोमवार को कोरोना के तीन पॉजीटिव केस भी मिले हैं। इसके साथ ही भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 145 पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया- भोपाल में सोमवार को जिन 3 व्यक्तियों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। इनकी भी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।
कलेक्टर भोपाल तरुण पिथोड़े ने भोपाल में लॉकडाउन के दौरान सभी किराना स्टोर खुले रहेंगे। साथ ही पीडीएस राशन की सभी दुकानें भी खुलेंगी। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सभी किराना स्टोर में सामान की बिक्री होगी। किसी भी स्टोर के बाहर भीड़ नहीं लगानी है। जिस दुकान के आगे भीड़ लगी,
उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। कलेक्टर पिथोड़े ने कहा कि कैंटोनमेंट एरिया की दुकानें नहीं खुलेंगी। वहां पर केवल एक पास की दुकान पर सामान लेने जा सकता है। एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाना प्रतिबंधित रहेगा।