Home स्पोर्ट्स BCCI ने माना- IPL पर तस्वीर साफ नहीं, अभी कुछ भी कहना...

BCCI ने माना- IPL पर तस्वीर साफ नहीं, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी..

10
0
SHARE

आईपीएल के भविष्य को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने बहुत हद तक स्थिति स्पष्ट कर दी है. सोमवार को उन्होंने कहा कि फिलहाल बोर्ड आईपीएल के भविष्य को लेकर फैसला लेने की स्थिति में नहीं है. क्या टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की जगह कराया जा सकता है..? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘अभी कुछ भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी.’

कोविड-19 महामारी की वजह से आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया है. लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए और बढ़ाए जाने की संभावना के बीच अप्रैल-मई में आईपीएल का होना संभव नहीं है. धूमल ने कहा, ‘अभी तस्वीर धुंधली है. हमें नहीं पता कि लॉकडाउन कब खत्म होगा..? जब यही नहीं पता, तो बात कैसे कर सकते हैं’

उन्होंने कहा, ‘सरकार की ओर से फैसला आने के बाद ही ताजा हालात की समीक्षा करके कोई निर्णय लिया जा सकता है. अभी कोई कयास लगाना जल्दबाजी होगी.’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीसीआई पदाधिकारियों के बीच सोमवार को कोई कॉन्फ्रेंस कॉल नहीं होनी थी. उन्होंने कहा, ‘हम सभी लगातार संपर्क में हैं. सिर्फ आईपीएल ही नहीं काफी प्रशासनिक और कानूनी काम भी बाकी है. आज कोई कॉन्फ्रेंस कॉल नहीं होनी थी, क्योंकि तस्वीर साफ होने तक बात करने के लिए कुछ नहीं है.’

ऐसी भी अटकलें हैं कि आईपीएल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है. धूमल ने कहा, ‘मुझे एक बात बताइए. अगर ऑस्ट्रेलिया में छह महीने के लिए लॉकडाउन है, तो वे अपने खिलाड़ियों को अगले महीने आने की अनुमति कैसे देंगे..? यात्रा पर पाबंदियां जारी रहने पर क्या होगा. यह नहीं भूलना चाहिए कि बाकी बोर्ड से भी रजामंदी लेनी होगी.’

उन्होंने कहा, ‘भारत में लॉकडाउन खत्म होने पर भी कुछ बड़े शहर कोविड-19 हॉटस्पॉट रहते हैं, तो क्या हम अपने खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालेंगे. फिर खिलाड़ी महीनों तक अभ्यास के बिना कैसे खेलेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here