ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पुरोइयां में 40 परिवारों को राशन वितरित किया। मंत्री ने कहा कोरोना संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार सभी जरूरतमंद व्यक्तियों तक आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का प्रयास कर रही है। अब केंद्र सरकार ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। ऐसे में सभी इस अवधि में भी सहयोग करें। कोरोना से बचने के दो कारगर उपाय हैं।
पहला शारीरिक दूरी यानी एक मीटर का फासला रखें तथा दूसरा घर पर ही रहें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। जिला प्रशासन ऊना किसानों व अन्य लोगों को सशर्त पास जारी कर रहा है लेकिन पास के नियमों का सख्ती से पालन आवश्यक है। इस मौके पर एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, बीडीओ सोनू गोयल, केपी शर्मा, राजेंद्र राजू, आशा कुमारी व सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।