Home स्पोर्ट्स फैफ डु प्लेसिस ने खोला धोनी की IPL सफलता का राज़

फैफ डु प्लेसिस ने खोला धोनी की IPL सफलता का राज़

.

8
0
SHARE

नई दिल्ली: एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार चैंपियन बनाया है और यह भारतीय पूर्व कप्तान की एक बड़ी सफलता है. अब धोनी को मिली इस कामयाबी के रहस्य के दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फैफ डु प्लेसिस ने उजागर किय है. फैफ डु प्लेसिस का मानना है

कि महेंद्र सिंह धोनी का रणनीति बनाने में मदद करने के लिये अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को अपनी टीम में रखने की नीति चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की आईपीएल में सफलता का एक बड़ा कारण रहा है. चेन्नई की सफलता को आप इससे भी समझ सकते हैं कि यह टीम आईपीएल के 12 में से दस सत्र में हिस्सा लिया और वह हर बार प्लेऑफ में जरूर पहुंची

डु प्लेसिस ने सीएसके की वेबसाइट से कहा, ‘‘सीएसके ने पिछले कुछ वर्षों में जो शानदार काम किया, वह उसका अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को टीम में रखना था. जैसे ब्रैंडन मैकलम, मैं, ड्वेन ब्रावो और निश्चित तौर पर धोनी और कुछ हद तक सुरेश रैना. वे ऐसे क्रिकेटर चाहते थे जो रणनीतिकार भी हों और इसका श्रेय धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग को जाता है.”

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह से टीम में एक नहीं कई कप्तान थे. दिमाग से खेलने वाले क्रिकेटरों के रूप में उसके पास अपार अनुभव रहा और निश्चित तौर पर यह रणनीति कारगर साबित हुई.” कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिये टाल दिया गया है, लेकिन डु प्लेसिस को उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट साल में बाद में खेला जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल दुनिया भर के खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिये सत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. मैं वास्तव में इस साल इसमें खेलने का इच्छुक हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here