ऊना। कोरोना महामारी के बीच डाक मंडल ऊना ने घर-द्वार पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण किया। ऊना डाक मंडल के अधीन लगभग 30,000 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के खाते हैं। इनमें से 24 अप्रैल तक लगभग 28,000 से अधिक पेंशन धारकों को पेंशन दे दी है।
इसके लिए जिले में चार विशेष मोबाइल पोस्ट ऑफिस वैन चलाई जा रही हैं। जिले के लगभग 5 हजार लोगों ने मोबाइल पोस्ट ऑफिस से घर पर ही पेंशन प्राप्त की। हॉटस्पॉट पंचायत कुठेड़ा खैरला निवासी सुरेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के प्रयासों से उन्हें घर-द्वार पर ही पेंशन मिली है।
हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहने की वजह से आवाजाही पर प्रतिबंध है। सरकार और जिला प्रशासन उन्हें सभी जरूरी सामान उपलब्ध करवा रहा है। हॉटस्पॉट पंचायत पंजोआ लडोली निवासी शशि बाला ने भी मोबाइल पोस्ट ऑफिस वैन से पेंशन निकाली।
मोबाइल पोस्ट ऑफिस सुविधा के लिए शशि बाला ने प्रदेश सरकार व प्रशासन का आभार जताया। अधीक्षक डाक घर ऊना रामतीर्थ शर्मा ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को डाक विभाग से संबंधित किसी भी सेवा में दिक्कत हो तो मंडलीय कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-225261 पर संपर्क किया जा सकता है।