Home राष्ट्रीय PM मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह...

PM मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह बोले….

11
0
SHARE

कोरोनावायरस लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा है. गृह मंत्री शाह ने बैठक में कहा, ”

जहां-जहां लॉकडाउन भंग की घटनाएं हो रही हैं उन्हें तुरंत रोकने का प्रयास करें. दुनिया में दो लाख से ज्यादा लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई, उसके अपेक्षा हमारी स्थिति अच्छी है.” उन्होंने कहा कि कोरोना से यह लड़ाई लंबी है, हमें धैर्यपूर्वक लड़ना है, लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो. हमने सावधानीपूर्वक व्यापार और उद्योग को कुछ छूट दी.

गृह मंत्री ने राज्यों से पीएम के जान भी, जहान भी के मार्गदर्शन पर आगे बढ़ने को कहा है. इस दौरान, ICMR के महानिदेशक ने एक प्रजेंटेशन दिया. लॉकडाउन को लेकर रणनीति बनाने की दिशा में यह बैठक अहम मानी जा रही है.

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को चौथी बार मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की. इस बैठक में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर समीक्षा किए जाने, लॉकडाउन खत्म होने के बाद की योजना (Exit Plan) और उसे चरणबद्ध तरीके से कैसे लागू किया जाए, इन विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 27,892 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,396 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 6,185 मरीज ठीक को चुके हैं. 24 घन्टे में 381 लोग ठीक हुए हैं. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है.

बता दें कि 20 मार्च को हुई पहली बैठक में आठ राज्यों ने वायरस के नियंत्रण, चिकित्सा बुनियादी ढांचे के उन्नयन और स्थानीय स्वास्थ्य संसाधनों के प्रशिक्षण पर अपने विचार रखे थे. इसके बाद 2 अप्रैल को दूसरी बैठक में लगभग 8 राज्यों ने लॉकडाउन के एक्जिट प्लान की रणनीति पर चर्चा की थी. वहीं, 11 अप्रैल की तीसरी बैठक में कम से कम 13 मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए कहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here