ऊना। कोरोना के चलते लागू कर्फ्यू में एक घंटे की ढील बढ़ने के पहले दिन ऊना शहर में लोगों ने सड़कों पर खूब वाहन दौड़ाए। वहीं शहर के कई दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के बाहर सामान भी सजा दिया। कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद जिला के अधिकतर बाजार जहां खाली दिखे, तो वहीं ऊना शहर में लोगों ने नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई। इतना ही नहीं दुकानों पर काम करने वालों कई लोगों के पास मास्क भी नहीं थे। ऊना बाजार का निरीक्षण करने निकले
उपायुक्त संदीप कुमार बाजार में बिगड़ती व्यवस्थाओं को देखकर तलख दिखे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पाया कि कई दुकानदारों ने अपना सामान सड़क पर सजा रखा था। नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों को डीसी ने सख्त चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने बाजार में बेवजह घूम रहे लोगों के वाहन जब्त करने के निर्देश भी दिए और सड़क पर बेवजह खड़े किए गए वाहनों की हवा निकाल दी। उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि कर्फ्यू में ढील लोगों की सुविधा को देखते हुए दी गई है। उन्होंने सभी से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है,
इसलिए सभी को नियमों की पालना करनी होगी। जिला दंडाधिकारी ऊना संदीप कुमार ने मैहतपुर बैरियर का भी निरीक्षण किया और यहां पर बाहर से आ रहे लोगों को मेडिकल जांच की व्यवस्था को देखा। डीसी ने कहा कि जो लोग वैध पास के हिमाचल की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं, उन्हें 28 दिन तक होम क्वारंटीन में रहना होगा और अगर कोई व्यक्ति बिना पास के राज्य की सीमा में दाखिल होते हुए पाया गया, तो उसे संस्थागत क्वारंटीन में भेजा जाएगा।