Home Bhopal Special चिरायु से 28 कोविड पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर लौटे CM ने कहा…

चिरायु से 28 कोविड पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर लौटे CM ने कहा…

9
0
SHARE

मंगलवार देरशाम चिरायु अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज से 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ्य होने पर अस्पतार से डिस्चार्ज कर दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वस्थ हुए लोगो से बात करते हुए कहा कि हमने दुनिया को बताया है कि कोरोना को कैसे परास्त किया जा सकता है।

प्रदेश में कोविड सेंटरों से प्रतिदिन मरीज ठीक होकर घर जा रहे है। कोरोना ने भारत की भूमि पर आकर घुटने टेक दिए है। आप सब प्रशंसा के पात्र है उच्च मनोबल और इच्छाशक्ति से हमने कोरोना को खत्म करने का इरादा मजबूत हुआ है। चिरायु अस्पताल से अबतक 139 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

आज डिस्चार्ज हुए 28 व्यक्तियों में मोहम्मद इदरीश हसन, आदिल खान, फैजा कुरेशी, रेहमुद निशा, शहनाज बी, शहजाद शेख, विशाल जवेजका, प्रतीक यादव, कृष्णा सोनी, रेखा सोनी, विमला सोनी, अनुराग मंगरे, कविता कश्यप, दीपांशु कश्यप, संजय मंगरे, सचिन झा, मनोज मैथिल ,शर्मिला लोधी, परी लोधी, प्राची लोधी, मिथिलेश रवि, अब्दा बेगम, खालिद हसन, बदरून निशा, पूर्वा सिंह सिसोदिया, आशीष दयानक, सैयद भोपाली, राजकुमार गर्ग शामिल है।

क्वारैंटाइन अवधि पूर्ण कर लेने के पश्चात इन सभी को अपना प्लाज्मा डोनेट करने का आग्रह किया गया है। चूंकि इन व्यक्तियों में कोरोना वायरस के विरुद्ध इम्यून शक्ति विकसित हो चुकी है। अतः इनके द्वारा डोनेट किए गए प्लाज्मा से अन्य कोविड 19 पॉजिटिव व्यक्तियों का प्लाज्मा थेरेपी चिकित्सा पद्धति के अनुसार इलाज किया जाएगा। इस प्लाज्मा थेरेपी से और अधिक संख्या में व्यक्ति जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here