Home Una Special घर में रहकर चित्रकारी में हाथ आजमा रहे बच्चे…

घर में रहकर चित्रकारी में हाथ आजमा रहे बच्चे…

11
0
SHARE

ऊना लॉकडाऊन के चलते स्कूल, कॉलेज बंद हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों के पास कुछ नया करने, सीखने का काफी वक्त है। ऑनलाइन होमवर्क पूरा करने के बाद कुछ नया सीखने के शौकीन बच्चे चित्रकारी में हाथ आजमा रहे हैं।

रायपुर सहोड़ां गांव के छठी कक्षा के छात्र भानव सहोड़ हर दिन चित्रकारी कर हुनर को निखार रहे हैं। भानव सहोड़ बताते हैं कि रामायण सीरियल देखकर उन्होंने कई पात्रों के चित्र बनाए हैं। इनमें ताड़का, रावण, कुंभकर्ण, हनुमान तथा श्रीराम-सीता के चित्र शामिल हैं।

भानव बताते हैं कि बिना किसी के मार्गदर्शन के खुद रामायण के पात्रों के चित्र बनाना उन्होंने लॉकडाऊन के इस समय में ही सीखा है। स्कूल कॉलेज न जा पाने कारण कई स्कूली तथा कॉलेज छात्राएं कुकिंग तथा कई टेलरिंग का काम सीख रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here