Home मध्य प्रदेश सोमवार से ऑरेंज और ग्रीन जोन में कुछ राहत मिलेगी…

सोमवार से ऑरेंज और ग्रीन जोन में कुछ राहत मिलेगी…

7
0
SHARE

लॉकडाउन फेज-2 का आज आखिरी दिन है। प्रदेश में शनिवार देर रात तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2811 पर पहुंच गई। इनमें 153 की मौत हो गई है। इंदौर में 1568 और भोपाल में 539 मरीज हैं। सोमवार से फेज-3 शुरू हो जाएगा। आगे कहां कैसी क्या स्थिति रहेगी, इसका पैमाना तय तय करने का जिम्मा राज्य सरकार ने कलेक्टरों को सौंप दिया है। कलेक्टर जिला स्तर पर स्थिति की समीक्षा करके देर शाम तक आदेश जारी करेंगे। इधर, भोपाल और इंदौर कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि दोनों ही स्थानों पर सख्ती जारी रहेगी। बेवजह लोग घरों से बाहर नहीं निकलें।
राज्य सरकार ने 4 मई के बाद कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर प्रदेशभर में छूट देने का प्लान बना लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कोरोना समीक्षा के दौरान कलेक्टरों से कहा कि वे तीन दिन में नए सिरे से अपने जिलों का आकलन कर रिपोर्ट दें। आज फिर मुख्यमंत्री एक बार चर्चा करेंगे, इसके बाद जिलों को ढील के लिए अधिकृत किया जाएगा। लेकिन, शराब और गुटखा शॉप को 4 मई के बाद शर्तों के साथ खोला जाएगा। आबकारी विभाग ने सभी कलेक्टरों को इसके निर्देश भेज दिए हैं। ग्रीन जोन में शराब की दुकानें खुल जाएंगी। ऑरेंज और रेड जोन में कहां दुकानें खुलनी हैं, कहां नहीं, इसका फैसला कलेक्टर लेंगे। देर रात भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि भोपाल में अभी न ढील मिलेगी, न शराब बिकेगी। इंदौर कलेक्टर ने भी यही बात कही है। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से चर्चा के बाद ही छूट पर फैसला होगा।

राज्य सरकार ने सिनेमाघरों को दो सप्ताह के लिए और बंद कर दिया है। इधर, शादी-समारोह के लिए 4 मई से प्रस्तावित ढील को बढ़ा दिया गया है। पहले लड़का–लड़की के साथ 5 से 10 लोगों को मंजूरी थी, लेकिन अब इसे 50 किया जा रहा है। इसमें दोनों पक्षों के लोग होंगे। अंत्येष्टि में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे।

1545, भोपाल 526, उज्जैन 147, जबलपुर 92, खरगोन 77, धार 51, खंडवा 47, रायसेन 57, होशंगाबाद 35, बड़वानी 26, देवास 26, रतलाम में 16, मुरैना 16, विदिशा 13, आगर मालवा 12, मंदसौर 35, शाजापुर 7, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, ग्वालियर 5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल में 3-3, रीवा-शिवपुरी और टीकमगढ़ में 2-2, बैतूल, डिंडोरी, बुरहानपुर, अशोकनगर एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here