Home मध्य प्रदेश थोक कारोबारियों को माल भेजने की इजाजत आम आदमी की गतिविधियों पर...

थोक कारोबारियों को माल भेजने की इजाजत आम आदमी की गतिविधियों पर रोक…

4
0
SHARE

लॉकडा‌उन 3.0 सोमवार से शुरू हो गया है। दो सप्ताह के इस लॉकडाउन के दौरान केंद्र ने गाइडलाइन जारी कर कई तरह की रियायतें देने की बात कही है, लेकिन हॉट स्पॉट में शामिल इं‌दौर में इसे लेकर प्रशासन अलर्ट है।

अधिक छूट देने के बजाय सख्ती कर कोरोना की चेन तोड़ने के साथ उसका जोर औद्योगिक गतिविधि शुरू करने पर है। प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया में सख्ती और बाहर रियायत को भी खतरनाक माना है इसलिए पूरे शहर में ही एक जैसी सख्ती लागू रहेगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने तीसरे लॉकडाउन को लेकर बताया कि स्थिति पहले से 80 फीसदी नियंत्रण में आ गई है,

लेकिन अभी 15 दिन तक सख्ती जरूरी है। घर से बेवजह निकलने की मंजूरी तो नहीं देंगे, दो सप्ताह बाद शहर की स्थिति देखने के बाद चरणबद्ध तरीके से आगे राहत मिलेगी। बेवजह निकले तो सीधे जेल भेजेंगे। इसके अलावा थोक कारोबारियों को अनुमति दे रहे कि वह जिले के बाहर माल भेजें। 99% दाल, आटा, बेसन मिलों को खोलने की मंजूरी दी है, बाकी को एक-दो दिन में देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here