कोरोना और मंदी से जूझ रहे रियल एस्टेट सेक्टर को राहत देने के लिए सबसे जरूरी है कि सरकार इस सेक्टर के लिए एक पैकेज की घोषणा करे। मंगलवार को दैनिक भास्कर की अगुवाई में क्रेडाई और सेक्टर के प्रमुख लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हें एक विस्तृत सुझाव पत्र सौंपा। इसमें रिहायशी और व्यावसायिक संपत्तियों की स्टाम्प ड्यूटी 25 से 75 फीसदी कम करने की मांग की है। रियल एस्टेट सेक्टर को पैकेज देने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में सेज ग्रुप के चेयरमैन संजीव अग्रवाल, स्वदेश ग्रुप के डायरेक्टर नितिन अग्रवाल, फॉर्च्यून बिल्डर के डायरेक्टर अजय मोहगांवकर, मेकर रियल वेंचर के नीरज मेकर, एबीडीएल ग्रुप के डायरेक्टर दीपेश असनानी, स्टर्लिंग कॉन्ट्रेक्टर एंड बिल्डर्स के डायरेक्टर समीर सबरवाल, दैनिक भास्कर मध्यप्रदेश के बिजनेस हेड सुमित मोदी शामिल थे।