गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से ब्लैक पैंथर की एक फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, नेत्रावली वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी साउथ गोवा से एक ब्लैक पैंथर की खूबसूरत फोटो कैमरा में कैद हुई है. वहीं दूसरी तरफ एक सीनियर फॉरेस्ट ऑफिसर ने कहा, फिलहाल हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस जंगल में और भी ब्लैक पैंथर है या सिर्फ एकलौता यही है. वह आगे कहते हैं कि यह बाघों का इलाका है लेकिन इस तरह अचानक से नेत्रवली सैंक्चुरी में ब्लैक पैंथर का कैमरे में कैदा होना बेहद खुशी की बात है.
ब्लैक पैंथर की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है साथ ही लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, जंगल बुक का ‘बघीरा’ वापस आ गया है. सोशल मीडिया पर शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर ही यह फोटो वायरल हो गई. इस फोटो को अबतक 2.3 हजार लाइक्स और 292 रिट्वीट मिल चुके हैं. वहीं कई लोग इस पर तरह-तरह के और मजेदार कमेंट कर रहे हैं.