भोपाल. शहर में शुक्रवार को कोरोना के 24 नए मरीज मिले। चार लोगाें की मौत की पुष्टि हुई, जिनमें 95 साल के एक बुजुर्ग शामिल हैं। जहांगीराबाद में संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां फिर 12 नए मरीज मिले हैं। मरने वालों में भी दो इसी इलाके के हैं। हा
राहतभरी खबर यह भी है कि राजधानी में शुक्रवार काे 20 और मरीज स्वस्थ हाेकर अस्पताल से अपने घराें काे रवाना हुए। इनमें सात जमातियाें के अलावा मां-बेटा भी शामिल हैं। जिन मरीजाें की छुट्टी हुई उनमें 18 मरीज चिरायु अस्पताल के हैं, जबकि दाे मरीज एम्स के भी शामिल हैं। अब तक यहां 703 में से 419 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि जहांगीराबाद इलाके में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 138 से बढ़कर 151 हो गई है। हर दिन यहां 10 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। शहर में अब तक 29 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इसमें से 9 जहांगीराबाद इलाके के हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि हॉटस्पॉट बने
जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, ऐशबाग और मंगलवारा इलाके में रोजाना टीम भेजकर सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। कंटेनमेंट एरिया में 100 फीसदी सैंपलिंग का लक्ष्य है। इलाकों में अनाउंसमेंट भी करा रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग सैंपल कराएं, ताकि समय पर बीमारी को कंट्रोल किया जा सके।