ऊना। उपमंडल क्षेत्र चिंतपूर्णी में अब अगर आप बिना मास्क लगाए दिखाई दिए तो अब आपकी खैर नहीं। चिंतपूर्णी पुलिस ने कोरोना आपदा के चलते अब नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शनिवार को पुलिस ने चिंतपूर्णी और भरवाईं बाजार में बिना मास्क अज्ञैर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों के चालान काटे। एसएचओ जगवीर ठाकुर ने बताया कि बिना कारण ओर मास्क के बगैर घूम रहे
7 लोगों तथा पांच मोटरसाइकिल पर सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के चालान काटकर इन लोगों को नियमों का पाठ पढ़ाया है। इन लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। भविष्य में अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क या सोशल डिस्टेंस का पालन न करता पाया गया तो उसे सेंट्रल आईसोलेशन में भेज दिया जाएगा।
इस बारे में डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने को लेकर लोगों को खुद जागरूक होना चाहिए। इसमें सावधानी बरतनी चाहिए तथा मास्क जरूर पहनना चाहिए। डीएसपी मनोज जंबाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन रोज लोगों को जागरूक कर रहा है। इसके बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ अब कार्रवाई की जा रही है।