इंदौर. गुरुवार देर रात 61 नए संक्रमित मरीज सामने के साथ ही शहर संक्रमितों के मामले में 2300 के करीब पहुंच गया है। अब कुल 2299 पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं, दो लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा भी 98 पर जा पहुंचा है। लगातार संक्रमितों के सामने आने के बीच राहत देने वाली बात यह है कि अब तक 1098 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
इनमें गुुरुवार को कोविड अस्पतालों से 59 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। अरबिंदो से 33, इंडेक्स से 22, चोइथराम से 2 और एमआर टीबी अस्पताल से 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अरबिंदो में अब तक 1057 मरीज भर्ती हुए हैं, इनमें से 556 यानी लगभग 52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
इधर, प्रशासन के व्यावसायिक रियायत देने के सैकड़ों टन माल सड़ने से बच गया। इसमें आइसक्रीम से लेकर अन्य कई उत्पाद शामिल हैं। जो अनुमति जारी की गई है, वे व्यवसायी अपना माल शहर के बाहर ग्रीन जोन में भिजवा रहे हैं। इंदौर शहर चूंकि रेड जोन में है इसलिए यहां कारोबार पर प्रतिबंध जारी रहेगा। सांसद शंकर लालवानी ने बताया अब तक कुल 2,087 परमिशन दी गई हैं।
इनमें से 200 इंडस्ट्रीज शहरी इलाके में और 387 ग्रामीण क्षेत्र की हैं। आटा, दाल, खाद्य तेल जैसी फूड प्रोसेसिंग और कृषि पर निर्भर 135 उद्योगों को अनुमति दी गई है। इलेक्ट्राॅनिक्स कॉम्प्लेक्स में कैटल फीड की 38, एक्सपोर्ट आधारित 9 और सीड-पेस्टीसाइड से जुड़ी 32 फर्म काम कर रही हैं। 121 पैकेजिंग यूनिट भी काम शुरू कर चुकी हैं। सीमेंट के 42, एफएमसीजी के 175, कूलर के 32, सीड एवं पेस्टीसाइड के 31, पेपर पैकेजिंग के 17, मशीनरी-टूल्स के 59, आइसक्रीम के 12 गोडाउन-वेयरहाउस को काम की अनुमति मिली है। आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए 598 परमिशन दी गई है।