Home हिमाचल प्रदेश बिना ई-पास हिमाचल में आ सकेंगे सेना और अर्धसैनिक बल के जवान…

बिना ई-पास हिमाचल में आ सकेंगे सेना और अर्धसैनिक बल के जवान…

9
0
SHARE

चीन से तनाव के बीच हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले सेना और अर्ध सैनिक बलों के जवान अब बिना ई-पास आई कार्ड दिखाकर रिपोर्टिंग लोकेशन पर जा सकेंगे। ताजा हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जवानों के लिए बनाए नियमों में बड़ा बदलाव किया है। मुख्य सचिव अनिल खाची ने आदेश जारी कर दिए हैं। हिमाचल की करीब 225 किलोमीटर से ज्यादा सीमा चीन से लगती है। प्रदेश में सेना, आईटीबीपी व अर्ध सैनिक बलों की यूनिटें हैं।

इनमें हजारों जवान हैं, जिनमें से कई छुट्टी पर गए थे, लेकिन कोरोना काल में सख्त क्वारंटीन नियमों के चलते लौट नहीं सके थे। अब चीन से तनाव के बीच जवानों को कभी भी छुट्टी रद्द कर अपनी यूनिट या रिपोर्टिगिं वाले स्थान पर आने को कहा जा सकता है। जम्मू से भी कई जवान हिमाचल होकर लद्दाख जा रहे हैं। ऐसे में हिमाचल सरकार ने सैन्य जवानों और अर्धसैनिक बलों के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here