देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. एक दिन में 14,500 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3.95 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 12948 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 14516 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 213831 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 54.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
इस बीच, दिल्ली में शुक्रवार को पहली बार 24 घंटे के अंदर 3000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 3137 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 53116 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटों में 1828 मरीज ठीक हुए हैं. इससे अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 23569 हो गई. पिछले 24 घंटों में यहां 66 और मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से हुई. अब तक कुल 2035 लोगों की मौत यहां इस वायरस के चलते हो चुकी है. दिल्ली में अब कुल 27,512 एक्टिव मामले हैं.
वहीं, होम आइसोलेशन को लेकर लचीला रवैया अपनाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ा रुख एख्तियार किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी है. अग्रवाल ने राज्यों को होम क्वारंटाइन को लेकर चेताया है. उन्होंने कहा है कि घनी आबादी वाले शहरी इलाकों में होम आइसोलेशन की वजह से परिवार और पड़ोस में संक्रमण फैल सकता है. होम आइसोलेशन के लिए जारी गाइडलाइन का जमीनी स्तर पर सख्ती से पालन करवाएं.