Home क्लिक डिफरेंट भारत में यहां बगैर दुकानदार चलती दुकानें, सामान लेकर ग्राहक रख देते...

भारत में यहां बगैर दुकानदार चलती दुकानें, सामान लेकर ग्राहक रख देते हैं पैसे….

18
0
SHARE

मिजोरम में एक जगह ऐसी परंपरा देखने को मिली है जिसे देखकर किसी को भी यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है. मिजोरम की राजधानी आइजोल से कुछ ही दूर स्थित सेलिंग शहर में स्थानीय समुदाय एक अनोखी और अद्भुत परंपरा का पालन करता है, जिसमें बिना दुकानदार के दुकानें चलती हैं.

दरअसल, ‘माइ हाउस इंडिया’ नामक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की गई है, इसमें लिखा है कि यहां दुकानदार दुकानें खोलते हैं और उसमें पैसों के लिए एक डिब्बा रख देते हैं. ये दुकानें विश्वास के सिद्धांत पर चलती हैं, लोग जो चाहें वे ले सकें और पैसों को डिब्बे में डाल दें.

इसे ‘नगहा लो डावर संस्कृति’ कहते हैं. इस परंपरा के तहत बिना दुकानदारों की मौजूदगी के दुकानें खोली जाती हैं. कई बार सोशल मीडिया पर इस परंपरा की वीडियो और तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं. ऐसी ही ये तस्वीर भी वायरल हुई है.यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा भारत को विभिन्नता में एकता का देश शायद इसी वजह से कहा जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here