राजधानी के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस (एम्स) में फिलहाल ओपीडी शुरू नहीं हाेगी। लेकिन, ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेकर मरीज यहां इलाज करा सकेंगे। अस्पताल प्रबंधन ने यह व्यवस्था संस्थान में मरीजाें की भीड़ सीमित कर,
साेशल डिस्टेंसिंग के नियमाें का पालन करने हुए मरीजाें काे सुपर स्पेशिएलिटी ट्रीटमेंट मुहैया कराने दी है। एम्स डायरेक्टर डाॅ. सरमन सिंह ने बताया कि अस्पताल की अाेपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन बंद रहेंगे। अस्पताल के स्पेशिएलिटी डिपार्टमेंट में मरीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर, इलाज करा सकेंगे। यह सुविधा गंभीर बीमारियाें के मरीजाें के लिए शुरू की गई है।
12 मरीजाें की छुट्टी, 13 नए मरीज हुए भर्ती
एम्स भाेपाल के काेविड सेंटर से मंगलवार काे 12 काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें की स्वस्थ हाेने पर छुट्टी की गई। इसके साथ ही अस्पताल में काेराेना के 13 नए मरीजाें काे भर्ती किया गया। इससे यहां भर्ती काेविड पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या 46 हाे गई है। इनमें से केवल एक मरीज काे अाॅक्सीजन सपाेर्ट पर अाईसीयू में रखा गया है। उल्लेखनीय है एम्स में अब तक 316 काेराेना पाॅजिटिव मरीज भर्ती हुए हैं।