देश में कोरोना केस की संख्या (Corona cases in India) में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हुए चार लाख 73,105 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो 16922 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों को इस दौरान जान गंवानी पड़ी है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 14, 894 पहुंच गई है. कोरोना से अब तक 271697 लोग रिकवर हुए हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी का रेट 57.42 तक पहुंच गया है.24 जून को 2,07,871 कोरोना टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 8.14% का रहा. देश में अब तक कोरोना के 75 लाख 60782 टेस्ट हो चुके हैं.
देश में अब तक दो देश में कोरोना के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र राज्य से हैं जबकि दिल्ली दूसरे स्थान पर हैं. महाराष्ट्र में कोरोना केसों की संख्या 142900 है जिसमें से 73792 लोग रिकवर कर चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 6739 लोगों की जान गई है, कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या राज्य में 62369 है. दिल्ली में कोरोना के केसों की संख्या 70390 है, इसमें से 41437 लोग रिकवरी हासिल कर चुके हैं. कोरोना ने यहां 2365 लोगों की जान ली है, देश की राजधानी में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 26588 है. देश की राजधानी दिल्ली के अलावा मायानगरी मुंबई में भी केसों की संख्या अच्छी खासी है.
कोरोना केसों के मामले में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है, यहां अब तक 67468 केस सामने आए हैं, इसमें से 37763 लोग रिकवर कर चुके हैं. राज्य में 866 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है और एक्टिव केसों की संख्या 28839 है.गुजरात, यूपी और राजस्थान में भी कोरोना के केसों की संख्या अच्छी खासी है. मध्यप्रदेश की बात करें तो राजधानी भोपाल और प्रदेश का महानगर इंदौर कोरोना से यहां सबसे ज्यादा प्रभावित है.