Home मध्य प्रदेश राज्य में कोरोना मरीज 13 हजार 370 एक दिन में 184 नए...

राज्य में कोरोना मरीज 13 हजार 370 एक दिन में 184 नए केस मिले….

8
0
SHARE

मध्यप्रदेश में सोमवार देर रात तक एक दिन में 184 नए केस मिले। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 370 पहुंच गई है। हालांकि, रविवार को कुल 221 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। एक दिन मरीजों की संख्या 37 घटी है।

इंदौर में तीन दिन में कोरोना से 12 लोग जान गंवा चुके हैं। अब तक इंदौर में कोरोना से 226 लोगों की मौत हो चुकी है। यह प्रदेश में सबसे ज्यादा संख्या है। दूसरे दिन भी प्रदेश में 7 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई। इधर, मुरैना में चार दिन से लगातार कोरोना केस मिलने से जिला प्रशासन ने मंगलवार से तीन दिन का कर्फ्यू लगा दिया है। सोमवार को टोटल लॉकडाउन पहले ही कर दिया गया था।
कोो
रैरीी

जिले में सोमवार शाम काे 57 नए मरीज मिले। प्रशासन ने शहर में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया है। इस दौरान केवल दवा, दूध और सब्जी की दुकानें ही खुल सकेंगी। इसका आदेश कलेक्टर प्रियंकादास ने सोमवार देर रात जारी किया। मुरैना में चार दिन में 100 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। कर्फ्यू के दौरान बिना आवश्यक कार्य के कोई घर से नहीं निकल सकेगा। नगर निगम सीमा क्षेत्र में सभी व्यसायिक और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। यहां तक की थोक सब्जी मंडी भी बंद रखी गई है। हालांकि शहर में फल, दूध, सब्जी, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, बैंक खुले रहेंगे। अनुमति मिलने पर शादी समारोह में केवल 50 लोग ही शिरकत कर पाएंगे।

इंदौर में कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। लगातार तीसरे दिन 4 लोगों की कोरोना से जान गई। 49 नए केस आने के साथ मरीजों की संख्या 4 हजार 664 हो गई है। इधर, भोपाल 24 मरीज के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2 हजार 764 हो गई है। हालांकि, भोपाल में मौत की संख्या 94 पर ही स्थिर बनी हुई है। सोमवार को जारी रिपोर्ट में प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 564 पहुंच गई है। प्रशासन ने इंदौर में चार मौत के अलावा सागर, ग्वालियर और खरगौन में एक-एक मौत कोरोना के कारण होने की पुष्टि की है।
प्रदेश में कुल एक्टिव कंटेंमेंट एरिया 1095

प्रदेश में अब एक्टिव कंटेंमेंट एरिया 1095 हो गए हैं। कुल 115 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए। सोमवार शाम तक प्रदेश में कुल 3 लाख 53 हजार 612 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। सोमवार को कुल 8 हजार 776 लोगों के सैंपल लिए गए, इनमें से 8 हजार 592 लोगों की रिपोर्ट आ गई। कुल 184 लोगों में कोरोना होने की पुष्टि हुई। 98 सैंपल रिजेक्ट भी हो गए। पॉजिटिव होने की दर 2.09% है।

ग्वालियर में सोमवार को मिले 17 नए मरीजों में निगम आयुक्त के निजी सहायक और चेन्नई से आए एयरक्राफ्टमैन शामिल हैं। फैमिली कोर्ट में स्टेनो के घर काम करने वाली महिला संक्रमित निकली। गुढ़ा निवासी महिला के नाना, मौसी के साथ ही मिलिट्री हाॅस्पिटल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई महिला के साथ रहे पति भी संक्रमित हैं। चंडीगढ़ से लौटे जवान और दिल्ली से आया 4 साल का मासूम भी संक्रमित निकला।

स्व-रोजगार में 10 हजार से ज्यादा महिलाओं ने पंजीयन कराया
कोरोना से बचने के लिए लोगों को सस्ते मास्क उपलब्ध करवाने और महिलाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जीवन शक्ति योजना शुरू की गई है। योजना में 10 हजार से अधिक महिलाओं ने पंजीयन कराया है। नीमच निवासी रोशन मोदी ने इस योजना के तहत मास्क बनाकर मात्र कुछ ही दिन में 2 हजार 200 रूपए की कमाई घर बैठे की है। रोशन को 200 मास्क बनाने का आर्डर मिला था। उसने 200 थ्री लेयर मास्क बनाकर नगरपालिका नीमच में जमा किए।

भोपाल मंडल के यांत्रिक विभाग के सभी डिपों में हबीबगंज, इटारसी, भोपाल, बीना और गुना में और ड्यूटी सफाई कर्मचारियों को चलित गाड़ियों में कोरोना संक्रमित यात्रियों से बचाव के लिए फुल बॉडी ड्रेस दी गई है। इसके साथ रेल कर्मियों को 8 हजार 900 फेस मास्क बनाकर वितरित किए। सैनिटाइजेशन के लिए 30 नग बैकपैक स्प्रे पंप भी दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here