Home राष्ट्रीय भारत में एक दिन में सामने आए 18,522 नए COVID-19 केस…

भारत में एक दिन में सामने आए 18,522 नए COVID-19 केस…

10
0
SHARE

भारत में COVID-19 के मामलों की तादाद लगातार बढ़ रही है, और मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में COVID-19 से संक्रमित मरीज़ों की तादाद में 18,522 का इजाफा हुआ है, और 418 मरीज़ मौत का शिकार हुए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस पॉज़िटिव मरीज़ों की कुल संख्या 5,66,841 हो गई, जिनमें से 3,34,822 ठीक हो चुके हैं.

देश में अब तक COVID-19 की वजह से 16,893 लोगों की मौत हुई है. देश में रिकवरी रेट 59.06 प्रतिशत है, जबकि पॉज़िटिविटी दर 8.80 फीसदी हो गई है 29 जून, 2020 को देशभर में कुल 2,10,292 सैम्पलों का टेस्ट किया गया, जिन्हें जोड़कर अब तक देश में 86,08,654 सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं.

कोरोना मामलों के लिहाज से देश में महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश शीर्ष 5 राज्यों में शुमार हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा 169883 हो गई है. जिसमें से 7610 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 5257 नए मामले और 181 लोगों की मौत होने की सूचना है.

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में COVID-19 संक्रमितों की तादाद 85,161 हो गई है. कुल 2680 लोगों की मौत हुई जबकि पिछले 24 घंटे में 2084 नए केस आए हैं और 57 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से तीसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 3949 नए मामले आए हैं और 62 लोगों की जान गई है. यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 86,000 के पार पहुंच गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here