Home राष्ट्रीय महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मरीज….

महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मरीज….

11
0
SHARE

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,408 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,80,689 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस वायरस की वजह से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 24,399 तक पहुंच गई। राज्य में एक दिन में 296 मरीजों की मौत हो गई।

राज्य में अभी 1,93,548 लोग वायरस से संक्रमित हैं। इस बीच स्वस्थ होने के बाद 7690 लोगों को छुट्टी दे दी गई। स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 5,62,401 हो गई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब राज्य में 16 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। शनिवार को सर्वाधिक 16,867 नए मामले सामने आए थे।

दूसरी ओर, भारत में कोविड-19 संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 27 लाख के पार चली गई और स्वस्थ होने की दर 76.61 प्रतिशत हो गई है, जबकि इस महामारी से मृत्युदर और घटकर 1.79 फीसदी रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। इससे यह भी सामने आया कि उपचाराधीन मरीज की संख्या कुल संक्रमितों का महज 21.60 फीसदी है। मंत्रालय का कहना है कि लगातार अधिकाधिक मरीजों के इस संक्रमण से उबरने, अस्पतालों से छुट्टी मिलने एवं एवं पृथक वास से बाहर आने के साथ ही देश में अबतक 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं। उसके अनुसार देश में आक्रामक तरीके से जांच करने, संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का निगरानी के जरिये समय पर पता लगाने और चिकित्सा देखभाल बुनियादी ढांचों में विस्तार के जरिए प्रभावी तरीके से उपचार करने की की केंद्र की नीति के क्रियान्वयन से ऐसा संभव हो सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here