Home स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने माना- ODI में इंग्लैंड का कोई तोड़ नहीं,...

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने माना- ODI में इंग्लैंड का कोई तोड़ नहीं, जानिए ऐसा क्यों कहा…

6
0
SHARE

इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल के वर्ल्ड कप के बाद शुक्रवार को होने वाले पहले वनडे मैच से पूर्व ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि विश्व चैम्पियन टीम को हराना टेढ़ी खीर है और इसके लिए दुनिया की हर टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

वर्ल्ड कप 2015 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में फिंच भी थे, लेकिन उसमें शामिल माइकल क्लार्क, ब्रैड हैडिन और मिशेल जॉनसन का करियर उसके बाद खत्म हो गया. शेन वॉटसन ने उसके बाद तीन ही वनडे और खेले. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर नंबर एक के ताज पर कब्जा किया.

क्या इंग्लैंड को भी शीर्ष पर बने रहने में उस तरह की दिक्कतें आ रही है, यह पूछने पर फिंच ने कहा ,‘वे अभी भी बेहतरीन वनडे टीम हैं. हमें और दुनिया की हर टीम को उन्हें लगातार चुनौती देनी होगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ आप अपना 90 प्रतिशत नहीं दे सकते. आपको उन्हें हराने के लिए शत प्रतिशत देना ही होगा और हम इस चुनौती के लिए बेकरार हैं.’

फिंच ने कहा कि इंग्लैंड टीम वनडे प्रारूप में अभी भी ‘बेंचमार्क’ है, जिसके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों दमदार हैं. उन्होंने कहा,‘उनके पास अनुभव है और हर क्षेत्र में वे दमदार हैं. उन्होंने चार साल आक्रामक क्रिकेट खेला और नतीजा विश्व कप में जीत के साथ सामने है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here