Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने शिवराज के 14 मंत्रियों को जारी किया नोटिस….

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने शिवराज के 14 मंत्रियों को जारी किया नोटिस….

11
0
SHARE

मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के 14 मंत्रियों को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। दरअसल, इस्तीफा देने वाले 14 विधायकों को मंत्री बनाए जाने के मामले में छिंदवाड़ा की अधिवक्ता आराधना भार्गव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने इस प्रक्रिया को अनुचित बताया है। साथ ही याचिकाकर्ता ने सरकार के इस कदम को असंवैधानिक भी बताया है। भार्गव ने कहा कि सरकार का यह कदम अनुच्छेद 164(4) का उल्लंघन है।

याचिका में सभी 14 मंत्रियों को पद से निलिंबत करने की मांग की गई है। मामले की अगली सुनवाई 14 दिसंबर को होगी। इस मामले में मध्य प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष और निर्वाचन आयोग समेत 14 मंत्रियों को नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं, इंदौर में बीते सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो सांवेर तहसील में हुआ था। इस रोड शो में भाजपा नेता दिनेश भावसार सोशल डिस्टेसिंग के अलावा मास्क व अन्य जरूरी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते पाए गए। प्रशासन ने दिनेश भावसार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here