पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित अवैध विदेशी फंड मामले में समन भेजते हुए मंगलवार को पेश होने को कहा है। रणिंदर सिंह को कथित तौर पर साल 2016 में भी विदेशी विनियमन प्रबंधन कानून (फेमा) के कथित उल्लंघन को लेकर बुलाया गया था।
रणिंदर सिंह से उस समय फंड के स्विट्जरलैंड में फंड के मूवमेंट और ट्रस्ट बनाने से जुड़ी चीजों के बारे में पूछताछ की गई थी।
कथित उल्लंघन के बारे में इससे पहले आयकर विभाग की तरफ से जांच की गई थी और पंजाब में एक कोर्ट में केस दर्ज किया गया था। रविंदर सिंह ने इससे पहले कहा था कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और वह जांच के लिए सहयोग करने को तैयार हैं।
Enforcement Directorate summons Raninder Singh (file photo), son of Punjab CM Capt Amarinder Singh, for violation of Foreign Exchange Mgmt Act (FEMA) in connection with an alleged disproportionate assets case. ED asks him to appear before them on October 27, in Jalandhar: Sources pic.twitter.com/5UpuznC4No
— ANI (@ANI) October 23, 2020
यह मामला तब दायर किया गया था जब आयकर विभाग को 2011 में अपने फ्रांस के समकक्षों से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा यह जानकारी मिलने के बाद कि रणिंदर सिंह ने कथित रूप से अल्पाइन नेशन में ऑफसोर एकाउंट रखा है। रणिंदर सिंह और उनके पिता कैप्टन अमरिंद सिंह ने किसी भी तरह के गलत चीजों से इनकार करते हुए इसे अपने खिलाफ गलत आरोप बताया।