दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को 34 दिन बाद 4000 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। प्रतिदिन बढ़ रहे केस के कारण सक्रिय मामलों की संख्या भी अब 26 हजार के पार जा पहुंची है। वहीं मौत का आंकड़ा अब 6200 के करीब है।
शुक्रवार देर शाम जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज राजधानी में 4089 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 48 हजार 404 तक पहुंच गई है। आज राजधानी में कुल 3296 लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो गए और सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस तरह दिल्ली में अभी तक कुल 3 लाख 16 हजार 241 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 26 लोगों की जान गई है। राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 6189 हो गई है। वहीं यहां पर एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 26 हजार 01 हो गई है। लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 26 हजार 01 सक्रिय मामलों में से 15 हजार 483 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ रहे हैं। वहीं करीब 6300 मरीज सरकारी अस्पताल, कोविड सेंटर और हेल्थ सेंटर में इलाजरत हैं। बाकी के मरीज अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए 17 हजार से अधिक बेड खाली हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज दिल्ली में कुल 58 हजार 568 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। इसमें से 16 हजार 874 कोरोना के नमूने आरटीपीसीआर के माध्यम से जबकि 41 हजार 694 सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए हुई है। दिल्ली में अभी तक कुल 42 लाख 59 हजार 878 कोरोना सैंप्लस की जांच हो चुकी है। वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर अब 2777 हो गई है।
Delhi reports 4,086 new #COVID19 cases, 3,296 recoveries/discharges/migrations and 26 deaths in last 24 hours.
The COVID tally here rises to 3,48,404, including 3,16,214 recoveries/discharges/migrations and 6,189 deaths. Active cases stand at 26,001. pic.twitter.com/8ZT26eeBK5
— ANI (@ANI) October 23, 2020