जिला ऊना की पंजाब के साथ लगती सीमा पर नया नंगल में एक केमिकल उद्योग में गैस रिसाव होने से सीमावर्ती गांवों में हड़कंप मच गया है। यह गैस का रिसाव देरशाम उस समय हुआ जब प्लांट में शिफ्ट बदली थी। गैस रिसाव होने से उद्योग के तीन कर्मचारी भी बेहोश हो गए।
बताया जा रहा है कि प्लांट में कास्टिक सोडा व हाइड्रोजन गैस भी तैयार होती है। इस प्लांट से गैस का रिसाव का असर ऊना के बीनेवाल और सनोली मजारा गांवों में भी महसूस किया जा रहा है। लोग इस रिसाव के कारण घरों से बाहर आकर स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं। सीमावर्ती पंजाब के दमकल विभाग और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं।