Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 953 नए मामले सामने आए….

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 953 नए मामले सामने आए….

11
0
SHARE

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 953 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 165294 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2855 हो गई है।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से राजगढ़ में दो, और इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, नरसिंहपुर, बैतूल, नीमच, दमोह, रायसेन, हरदा एवं सीधी में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 668 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 463, उज्जैन में 97, सागर में 120, जबलपुर में 197 एवं ग्वालियर में 156 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 251 नए मरीज इंदौर जिले में सामने आये हैं, जबकि भोपाल में 175, जबलपुर में 51 एवं ग्वालियर में 37 नये मामले सामने आये हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,65,294 संक्रमितों में से अब तक 1,50,678 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 11,761 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 1,325 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here