बिग बॉस 14 में हाल ही में कंटेस्टेंट कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने मराठी भाषा को लेकर टिप्पणी की थी. उनकी टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने कलर्स चैनल को शो बंद करने की धमकी दे डाली थी. ऐसे में अब बेटे के कमेंट पर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने माफी मांगी है.
एक वीडियो के जरिए कुमार सानू ने अपना माफीनामा पेश किया है. फेसबुक पर शेयर किए इस वीडियो में कुमार सानू कहते हैं, ‘नमस्कार उद्धव जी मैं कुमार सानू, मुझे अच्छा लगा कि बीएमसी ने कोविड के समय मेरा ध्यान रखा. इस सबके लिए मैं शुक्रिया करना चाहता हूं. मैं बीएमसी की वजह से कोरोना से बचकर आया.’
‘मैंने सुना कि मेरे बेटे जान ने एक बहुत ही गलत बात कही, जो हमने 40-41 साल में ऐसा सोचा भी नहीं. जिस मुंबई शहर ने जिस मुम्बा देवी ने मुझे ये आशीर्वाद दिया था, मुझे नेम फेम दिया. उस मुम्बा देवी, उस महाराष्ट्र के बारे में ऐसी कोई बात मैं तो सोच नहीं सकता सोच तो नहीं सकता. हालांकि मेरे बेटे ने जो भाषाओं के बारे में कहा मैं कहना चाहता हूं कि मैं सभी भाषाओं का आदर करता हूं. मैं हर भाषा में गाना गाया है.’
कुमार ने आगे कहा, ‘मेरा बेटा जो है मैं पिछले 27 साल से उससे अलग हूं. मुझे नहीं पता कि उनकी मां ने उन्हें क्या शिक्षा दी है. एक बाप होने के नाते मैं अपने बेटे के लिए आपसे सिर्फ माफी मांग सकता हूं. बाला साहब से लेकर अभी तक मैं जुड़ा रहा हूं. इस तरह की बातें सुनने के बाद मुझसे रहा नहीं गया. मैंने प्रताप सरनाईक जी से बात की और उन्होंने मुझे कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. मैं एक बार और क्षमा मांगना चाहता हूं. मुझे इस महाराष्ट्र की धरती ने सबकुछ दिया है. ऐसी नालायक वाली बात उसे नहीं करनी चाहिए थी. मैं बीएमसी का मेरा ध्यान रखा. थैंक यू. मुझे माफ़ कर देना, मेरे परिवार को माफ कर देना. मेरे एक्स परिवार को भी मांग कर देना.’