बीआरसी भवन ऊना से सोमवार को बंगाणा उपमंडल के लिए ऑनलाइन चल रहे बाल विज्ञान मेले के पहले दिन वैज्ञानिक क्रियाकलाप गतिविधियों की शुरुआत हुई। साइंस अध्यापक अजोय कुमार ने विद्यार्थियों से विज्ञानिक क्रियाकलाप करवाया। इसमें उनकी सहायता विज्ञान अध्यापक हरदीप सिंह, अशोक कुमार व सतिदर कौशल ने की।
जिला साइंस सुपरवाइजर संजीव लठ ने बताया कि दो से चार नबंवर तक बंगाणा उपमंडल के स्कूलों के विद्यार्थियों के मध्य साइंस गतिविधियां करवाई जा रही हैं। बंगाणा उपमंडल के जिन विद्यार्थियों ने इस बाल विज्ञान मेले में पंजीकरण कराया है वह विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन हिस्सा लेकर अपना ज्ञान परख रहे हैं। निर्णायक मंडल में विपन सोहल, विनय कटोच, सुरिदर कुमार, वासुदेव ठाकुर, पूर्ण कंग, संजीव भारद्वाज व राजेश बंसल भूमिका निभा रहे हैं।
इस मौके पर प्रिसिपल अजय शर्मा, मुख्य अघ्यापक नरेश शर्मा, विनोद बन्याल, दिनेश कौंडल, नीरज सौंध, शशि सैनी, विक्रम सैनी, संदीप सैनी, कुशल कुमार, संजीव जसवाल, रजनीश धीमान, बलवीर मनकोटिया, कुलदीप चंदेल, अजय कंवर, चंद्रेश कुमार, चंद्रकेश धीमान, सतीश कुमार, अशोक कुमार, राजिद्र पाल सिंह, अश्वनी सैनी मौजूद रहे।