दिवाली के त्योहार को मनाते समय इस बार कोरोना संक्रमण से भी बचाव करें। यह वायरस जिस तरह से फैल रहा है, उसे देखते हुए हर वर्ग के लोगों को चाहिए कि वे दिवाली के त्योहार को ईको फ्रेंडली रूप में मनाएं क्योंकि इससे पर्यावरण स्वच्छ रहने के साथ ही स्वास्थ्य पर भी कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा।
दीवाली को पूरी सावधानी के साथ मनाना चाहिए। जहां तक हो सके मोमबत्ती जलाने की बजाय मिट्टी के दीये जलाएं। इससे घर में अधिक रोशनी भी होगी। लोग अपने घरों में पारिवारिक सदस्यों के साथ त्योहार को मनाएं और किसी भी भीड़वाली जगह पर पटाखे चलाने से सावधान रहें। पटाखे चलाने से इतना ज्यादा प्रदूषण होता है जोकि हवा के जरिए धुएं में मिल जाता है और उससे सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है। दिवाली को मनाते समय शारीरिक दूरी नियम का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें क्योंकि सावधानी में ही बचाव है। यदि हम सभी लोग अपना समाज के प्रति दायित्व समझें तो कोरोना बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है। दिवाली के चलते पुलिस थाना गगरेट, नंगल जरियाला, भद्रकाली, दौलतपुर चौक व मरबाड़ी क्षेत्र में पुलिस औचक निरीक्षण करेगी और लोगों को पटाखो के दुष्परिणाम को लेकर जागरूक भी करेगी।