Home स्पोर्ट्स टीम को IPL चैम्पियन बनाने से चूके दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी...

टीम को IPL चैम्पियन बनाने से चूके दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग….

21
0
SHARE

मुंबई इंडियंस से आईपीएल के खिताबी मुकाबले में पांच विकेट से पराजित होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान जिस तरह खेला उस पर उन्हें गर्व है। दिल्ली ने मंगलवार को आईपीएल-13 के खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 ओवर में सात विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया लेकिन यह स्कोर मुंबई को हराने के लिए बहुत अधिक नहीं था।

मुंबई ने 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया और पहली बार फाइनल खेल रही दिल्ली का आईपीएल का नया चैंपियन बनने का सपना साकार नहीं हो पाया। पोंटिंग ने कहा कि मुंबई इंडियंस बेहतरीन टीम है। उन्होंने हमें चार बार हराया है। एक कोच के रूप में अपनी टीम को हारते देखकर निराशा हुई लेकिन जिस तरह से हमारी टीम के खिलाड़ियों ने खेला उस पर मुझे बहुत गर्व है।

उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर एक शानदार खिलाड़ी, कप्तान और व्यक्ति हैं। उन्होंने निश्चित रूप से पिछले 12 महीनों में बहुत विकास किया है। उम्मीद है कि हम भविष्य में भी साथ काम करेंगे। हमारे पास टूर्नामेंट के पहले तैयारी के लिए मुश्किल से साढ़े तीन सप्ताह का समय था इसलिए हमारी तैयारी बहुत ज्यादा नहीं हो पाई। पोंटिंग ने कहा कि हमारे लिए यह दौरा वास्तव में चुनौतीपूर्ण था। मैं ऑस्ट्रेलिया छोड़कर यहां आने को लेकर आशंकित था लेकिन आयोजकों ने बहुत अच्छा काम किया। टूर्नामेंट के लिए हमारे पास युवा खिलाड़ियों की टीम थी और मुझे उन पर बहुत गर्व है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here