हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली क्षेत्र के निर्वाचन कानूनगो को मास्क न लगाने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई उपायुक्त ऊना राघव शर्मा के आदेशों पर एसडीएम हरोली ने की है। इतना ही नहीं उपायुक्त ने पुलिस को भी निर्देश दिए हैं कि मास्क ना पहनने वालों का एक हजार रुपये का चालान कटा जाए। बताया जा रहा है कि कानूनगो के खिलाफ यह कार्रवाई मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान मास्क न लगाने पर की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में कानूनगो निर्वाचन की टीम मोबाइल वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रही थी। इस दौरान टीम में शामिल चार लोगों ने ही मास्क लगाया हुआ था, जबकि निर्वाचन कानूनगो सहित एक अन्य व्यक्ति बिना मास्क के ही दिखाई दिए। ऐसे में चर्चा उठी कि जब अधिकारी ही कोविड नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, तो आम जनता को कैसे समझाया जा सकेगा।