इस साल अक्टूबर में लॉन्च हुई सेकंड जेनरेशन महिंद्रा थार को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक यह कार मई 2021 तक के लिए बिक चुकी है। लॉन्चिंग के 1 महीने के भीतर ही इसे 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। फिलहाल महिंद्रा थार के अलग-अलग वेरियंट पर वेटिंग पीरियड 5 से 7 महीने का हो गया है। वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए कंपनी कार की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने जा रही है।
मई 2021 तक बुक हुई थार
महिंद्रा का कहना है कि जनवरी 2021 से हर महीने थार की 3000 यूनिट्स तैयार की जाएंगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी डॉक्टर पवन गोयनका ने कारएंडबाइक से बातचीत में बताया कि कंपनी ने क्षमता को पहले ही तय सीमा से 50 फीसदी बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि नई थार मई 2021 तक के लिए बुक हो चुकी है। बता दें कि कार की कीमत 11.90 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार
हाल ही में महिंद्रा थार की Global NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग जारी की गई है। कार को सेफ्टी के मामले में 4 स्टार मिले हैं। यह एडल्ट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी दोनों मामलों में खरी साबित हुई है। नई थार में कंपनी ने कीलेस एंट्री, हाइट अडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स जोड़े थे। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट्स माउंट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर्स मिलते हैं।
मंहिद्रा की प्लानिंग है कि कार के सभी वेरियंट में फ्रंट-फेसिंग रियर सीट्स को स्टैन्डर्ड कर दिया जाए। फिलहाल फ्रंट-फेसिंग सीट्स के साथ आने वाला LX वेरियंट सबसे ज्यादा डिमांड में है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही बेस मॉडल AX को बंद कर दिया है, जिसमें साइड फेसिंग बेंस सीट्स मिलती थीं। कीमत को देखा जाए तो कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, रेनॉ डस्टर और निसान किक्स के साथ रहता है।