राज्यसभा की बिहार से रिक्त एक सीट पर उप चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी। पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।
इस चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने प्रमंडलीय आयुक्त, पटना संजय कुमार अग्रवाल को निर्वाची पदाधिकारी एवं निदेशक, बिहार विधानसभा भूदेव राय को सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामित किया है। इसके साथ ही, दो अन्य पदाधिकारी भी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में नामित किए गए है। इनमें उप निदेशक, खाद्य, पटना प्रमंडल धीरेंद्र झा और अपर समाहर्ता, राजस्व, पटना राजीव श्रीवास्तव को सहायक निर्वाची पदाधिकारी, राज्यसभा उपचुनाव, 2020 नामित किया गया है। इस प्रकार तीन पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में रहेंगे।
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार बैजुनाथ सिंह ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त का कार्यालय नामांकन स्थल और बिहार विधानसभा की लाइब्रेरी के रीडिंग रूम को मतदान केंद्र स्थल बनाया गया है। इस चुनाव में बिहार विधानसभा के निर्वाचित सदस्य भाग लेंगे।
28, 29 व 30 नवंबर को अवकाश के कारण नहीं होगा नामांकन
अधिसूचना के अनुसार तीन दिसंबर तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित है। जबकि 28, 29 व 30 नवंबर को एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित होने के कारण उस दिन नामांकन पत्र नहीं दाखिल होगा। राज्यसभा उप चुनाव को लेकर जमानत की राशि 10 हजार रुपये एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए पांच हजार रुपये निर्धारित है।
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है :-
– अधिसूचना जारी करने की तिथि 26 नवंबर 2020
– नामांकन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2020
– नामांकन पत्रों की जांच 4 दिसंबर 2020
– नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2020
– मतदान की तिथि 14 दिसंबर 2020
– मतदान की समयावधि सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक
– मतगणना की तिथि 14 दिसंबर 2020, अपराह्न 5 बजे
– निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि 16 दिसंबर 2020