गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने शुक्रवार को अप्पर भंजाल गांव में 37 लाख 86 हजार 739 रुपये की लागत से बनी उठाऊ सिचाई योजना का उद्घाटन किया। इस योजना से गांव के किसानों की 26 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में प्रदेश में समान विकास हुआ है। गगरेट क्षेत्र में स्वां नदी तटीयकरण, जल शक्ति विभाग सब डिविजन, दौलतपुर चौक, डिविजन गगरेट तथा बिजली विभाग सब डिविजन मुबारिकपुर सड़कों का नवीनीकरण व गृहिणियों को मुफ्त गैस कनेक्शन देना विकास के क्षेत्र में उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बंद पड़े 26 नलकूपों को भी दोबारा चालू किया जाएगा, जिससे किसानों की फसलों को पानी मिल सके। उन्होंने लोगों की मांग पर एक पशुऔषघालय खोलने की घोषणा भी की।
इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष सतपाल, उपाध्यक्ष विश्वजीत पटियाल, पीए पंकज, पंचायत प्रधान कर्म चंद, उपप्रधान राजेश कुमार, कश्मीर सिंह, जल शक्ति विभाग के एसडीओ नीरज कुमार, जेई परमजीत सिंह, कैप्टन युद्धवीर सिंह, प्रधान लोअर भंजाल ऊषा रानी उपस्थित रहे।
विधानसभा क्षेत्र गगरेट के रेन बसेरा में आयोजित एक सभा के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 33 पात्रों को विधायक राजेश ठाकुर ने चेक बांटे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की सराहना की। कहा कि डबल इंजन की सरकार का सीधा लाभ प्रदेश के लोगों को हो रहा है। सभी योजनाओं का लाभ प्रदेश के अंतिम नागरिक तक पहुंच रहा है। इस अवसर पर एसडीएम गगरेट विनय मोदी, गगरेट नगर पंचायत अध्यक्ष किरण बाला, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल, डा. शाम वर्मा, इंद्रजीत मौजूद रहे।
इन्हें मिला लाभ
राजकुमार, राजन तिवारी, सुदर्शन कुमार, प्रद्युमन शर्मा, नरेश कुमार, राजेश सिंह, राकेश सिंह, ध्रुव कुमार, अच्छर सिंह, ऋषि तिवारी, सुरेंद्र कुमार, अतुल ठाकुर, वरुण, राजन, दिनेश कुमार, राजीव डोगरा, मनजीत सिंह, विजय, संजीव कुमार, संजीव दसौड़, विशाल ठाकुर, बलवंत, अरुण जसवाल, महेंद्र सिंह, गगनजोत, विपिन बाबू, रामकुमार, सीता राम, गुलजारी लाल, राम सिंह, अनिल तिवारी, जोगिद्र नाथ व सरोज बाला।