Home Una Special पांच लाख से होगा लोअर लालसिंगी के स्कूल भवन का सुधार….

पांच लाख से होगा लोअर लालसिंगी के स्कूल भवन का सुधार….

20
0
SHARE

छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सोमवार को पांच लाख 70 हजार रुपये की लागत से ऊना विधानसभा क्षेत्र के लालसिगी प्राथमिक पाठशाला के सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कमरों, चारदीवारी, सुंदरीकरण व सुधार के लिए 36 लाख रुपये की राशि जारी की गई है, जिससे जरूरत के अनुसार विभिन्न स्कूलों में निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लालसिगी पंचायत में विभिन्न विकास कार्यो के लिए 65 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। लालसिगी स्कूल के साथ के नाले के निर्माण पर छह लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। लोअर लालसिगी के स्कूल भवन के सुधार के लिए पांच लाख 61 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त इस पंचायत में 90 पात्र परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को नल से पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए 180 करोड़ रुपये की राशि जिला ऊना को जारी की गई है, जिससे जिला के एक लाख 16 हजार घरों में नल लगाए जा रहे हैं।

भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लालसिगी पंचायत में 170 नल लगाने के लक्ष्य के मुकाबले 150 नल लगाए जा चुके हैं, जबकि शेष 20 घरों को जल्द की नल से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। कोरोना के संबंध में आम जनता में अलग-अलग भ्रांतियां फैली हुई है, जिससे लोग जांच करवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा जारी कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करें तथा लक्षण होने पर तुरंत कोविड टेस्ट करवाएं। इस अवसर पर ऊना मंडल महामंत्री अशोक धीमान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तिलक राज सैनी, जिला महामंत्री राज कुमार पठानिया, एसडीओ लोक निर्माण विभाग सुनील कुमार, जेई रजनीश कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान सरला देवी, उपप्रधान तिलक राज, मुख्याध्यापिका मीनाक्षी शर्मा, एसएमसी प्रधान मीना देवी, मीता कुमारी सहित स्कूल का स्टाफ तथा क्षेत्र के गण्यमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here