Home स्पोर्ट्स ऑस्‍ट्रेलिया में टीम इंडिया की सीरीज जीत पर झूम उठा देश….

ऑस्‍ट्रेलिया में टीम इंडिया की सीरीज जीत पर झूम उठा देश….

7
0
SHARE

टीम इंडिया ने जबर्दस्‍त प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी. ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट की चौथी पारी में भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य था जो ऑस्‍ट्रेलिया के मजबूत आक्रमण के लिहाज से मुश्किल माना जा रहा था. लेकिन शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा और ऋषभ पंत की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम ने यह टारगेट जो उसने छह विकेट खोकर हासिल किया. शुभमन गिल ने 91, ऋषभ पंत ने नाबाद 89 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन बनाए.सिराज, शारदुल, वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल और नटराजन जैसे नए प्‍लेयर्स ने भी जीत में अपनी चमक दिखाई. ऑस्ट्रेलिया की गाबा मैदान पर पिछले 32 वर्षों में यह पहली हार है जबकि भारत ने यहां अपनी पहली जीत दर्ज की है. भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई पूर्व खिलाडि़यों ने टीम को बधाई दी है. भारतीय क्रिेकेट कंट्रोल बोर्ड ने जीत पर टीम को पांच करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की है.

यह सीरीज जीत इस मायने में भी उल्‍लेखनीय है कि विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शमी, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और हनुमा विहारी जैसे प्‍लेयर्स आखिरी टेस्‍ट में नहीं खेले और अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण ऑस्‍ट्रेलिया के सामने था. इस सीरीज में ऑस्‍ट्रेल‍ियाई  पिछली बार की तरह स्‍टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के उपलब्‍ध नहीं होने का बहाना भी नहीं बना सकते. भारतीय जांबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया को उसके घर में ही हराकर टिम पेन ब्रिगेड को चारों खाने चित कर दिया.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट सिस्टम के मुताबिक दो मैचों की सीरीज में जीतने पर 60 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 30 प्वॉइंट्स और ड्रॉ के 20 प्वॉइंट्स मिलेंगे, जबकि हारने पर एक भी प्वॉइंट नहीं होगा। कितने भी मैचों की सीरीज हो हारने वाली टीम को कोई प्वॉइंट नहीं मिलेगा। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 20 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर 13 प्वॉइंट्स होंगे।

चार मैचों की सीरीज में जीतने वाली टीम को 30 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 15 प्वॉइंट्स और मैच ड्रॉ होने पर 10 प्वॉइंट्स होंगे। जबकि पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 12 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर आठ प्वॉइंट्स होंगे। (टाई और ड्रॉ होने पर दोनों टीमों के एक जैसे प्वॉइंट्स मिलेंगे।)

 

टीम M W L D Series PT % PCT
भारत 13 9 3 1 5 430 71.1%
न्यूजीलैंड 11 7 4 0 5 420 70.2%
ऑस्ट्रेलिया 14 8 4 2 4 332 69.2%
इंग्लैंड 16 9 4 3 4 352 65.2%
दक्षिण अफ्रीका 9 3 6 0 3 144 40.0%
पाकिस्तान 10 2 5 3 4.5 166 30.7%
श्रीलंका 7 1 5 1 4 80 19.0%
वेस्टइंडीज 7 1 6 0 3 40 11.1%
बांग्लादेश 3 0 3 0 2 0 0.000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here