कोरोना काल के बाद एक बार फिर कॉलेजों की रौनक लौटी है। स्टूडेंट्स से भोपाल के कॉलेज गुलजार हो रहे हैं। पढ़ाई के साथ स्पोर्ट्स और एनसीसी जैसी एक्टिविटीज भी शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में नूतन कॉलेज में एनसीसी कैंप की शुरुआत हुई।
कैंप का शुभांरभ कर्नल हरमनप्रीत सिंह, सूबेदार मेजर सुल्ताना राम, कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. प्रतिभा सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रमा सिंह और एएनओ डॉ. सुनीता सोनी मौजूद थीं।
प्रिंसीपल डॉ. प्रतिभा सिंह ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी से लाइफ में डिसिप्लेन आता है। इससे पर्सनालिटी का ओवरऑल डेवलपमेंट होता है। सी सर्टिफिकेट से डिफेंस फोर्सेस और कई सेेक्टर में प्रिफरेंस मिलता है। कैंप में 125 कैडेट्स ड्रिल, सर्विस सब्जेक्ट और लाइन एरिया में पार्टिसिपेट करेंगे।