Home स्पोर्ट्स कोहली 3 साल बाद 5वें नंबर पर फिसले, शुभमन 7 पायदान की...

कोहली 3 साल बाद 5वें नंबर पर फिसले, शुभमन 7 पायदान की छलांग के साथ 40वें नंबर पर पहुंचे…..

16
0
SHARE

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली को चेन्नई टेस्ट में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वे एक पायदान फिसलकर 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। नवंबर 2017 के बाद पहली बार कोहली इतने निचले पायदान पर पहुंचे हैं।

चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में 50 रन की पारी खेलने वाले भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने 7 पायदान की छलांग लगाई। वे 40वें नंबर पर पहुंच गए। वहीं, नाबाद 85 रन बनाने वाले वॉशिंगटन सुंदर को 2 पायदान का फायदा हुआ। वे 81वें नंबर पर पहुंच गए।

टॉप-10 में 2 भारतीय बल्लेबाज
कोहली के अलावा टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा टॉप-10 में दूसरे भारतीय हैं। वे 7वें नंबर पर बरकरार हैं। चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 91 रन की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत 13वें नंबर पर बरकरार हैं। हालाकिं, उनके 3 पॉइंट्स बढ़कर 703 हो गए हैं।

रूट को डबल सेंचुरी का फायदा
वहीं, टीम इंडिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 2 पायदान का फायदा हुआ। वे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 919 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन स्टीव स्मिथ (891) दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।

एंडरसन को 3 पायदान का फायदा
गेंदबाजी के टॉप-10 में दो भारतीय शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन छठवें और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 7वें नंबर पर काबिज हैं। वहीं, इसी मैच में इंग्लिश फॉस्ट बॉलर जेम्स एंडरसन ने भी शानदार खेल दिखाया था। इसके बदौलत वे 3 स्थान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here