Home स्पोर्ट्स फैंस के कमेंट पर आगबबूला हुए विराट, सामने आया भयंकर बहस का...

फैंस के कमेंट पर आगबबूला हुए विराट, सामने आया भयंकर बहस का ये चौंकाने वाला वीडियो….

241
0
SHARE

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है. इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम लीस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भिड़ रही है. ये बेशक एक प्रैक्टिस मैच हो लेकिन इस मुकाबले को देखने भी हजारों की संख्या में लोग मैदान पर पहुंच रहे हैं. इसी बीच दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बात को लेकर मैदान में बैठे दर्शकों से भिड़ गए.  

लोगों से भिड़ गए विराट

भारत और लीस्टरशर के बीच प्रैक्टिस मैच में एक अजीब वाकया देखने को मिला. मैदान पर मौजूद भारतीय फैंस ने भारतीय तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी से बदतमीजी की और उनसे अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. इसी बीच कमलेश के सपोर्ट में खुद विराट कोहली उतर आए और उन्होंने लोगों को सुनाना शुरू कर दिया. कोहली ने कहा कि उसके साथ ऐसा बर्ताव मत करो वो यहां तुम्हारे लिए नहीं आया है. 

सेल्फी लेने की बात पर मचा था बवाल

दरअसल इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम का हिस्सा कमलेश नगरकोटी नहीं हैं. वह बतौर नेट बॉलर टीम की मदद करने के लिए आए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा. इस वीडियो में विराट फैंस से भिड़ रहे हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन फैंस ने कमलेश नगरकोटी से सेल्फी लेने की डिमांड की. लेकिन कमलेश के मना करने पर वो जिद पड़ने लगे.  फैंस ने कोहली से यह भी कहा कि उन्होंने इस मैच के लिए अपनी नौकरी से छुट्टी ली है. ऐसे में वह प्लेयर्स के साथ सेल्फी लेने के हकदार तो हैं.

https://twitter.com/ReignOfVirat/status/1540635113511436288?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1540635113511436288%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Fvirat-kohli-fight-with-fans-in-india-vs-leicestershire-practice-match-video-went-viral%2F1232868

इस सीरीज की बात करें तो इस वक्त टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. ये सीरीज 2021 में खेली जा रही थी, लेकिन 5वें टेस्ट से ठीक पहले भारतीय टीम के खेमे में कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए, जिसके चलते ये मुकाबला पूरे 1 साल के टल गया. अब भारतीय टीम की नजरें सालों के बाद इंग्लैंड की धरती पर एक बार फिर से टेस्ट सीरीज जीतने की हैं.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here