Home राष्ट्रीय आधार की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज….

आधार की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज….

31
0
SHARE
जस्टिस जे चेलमेश्वर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गुरूवार को कर्नाटक निवासी मैथ्यू थॉमस की याचिका पर सुनवाई करने का फैसला किया। मैथ्यू के वकील ने कहा कि इसी तरह की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होने वाली है। उनकी इस याचिका पर भी अविलंब सुनवाई होनी चाहिए। वहीं खंडपीठ ने इस दलील को स्वीकार कर लिया है।गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने आधार से संबंधित सभी याचिकाओं पर सुनवाई के लिए संविधान पीठ गठित करने का फैसला लिया है।
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं  और बैंकिंग एंव मोबाइल जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं। हाल ही में नौ जजों की संविधान पीठ द्वारा निजात को मौलिक अधिकार करार दिया गया है और आधार को चुनौती देवे वाली कई याचिकाओं में इसे निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here