Home राष्ट्रीय पटना में राष्ट्रपति करेंगे 1.54 लाख करोड़ के कृषि रोडमैप की शुरुआत….

पटना में राष्ट्रपति करेंगे 1.54 लाख करोड़ के कृषि रोडमैप की शुरुआत….

23
0
SHARE
बिहार के राज्यपाल रह चुके रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कृषि रोडमैप में फसल के साथ साथ मत्स्यपालन, पशुपालन, सहकारिता जैसे क्षेत्रों में तरक्की की अपार संभावनाएं हैं और ऐसे में यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बताया जाता है कि बिहार के पूर्व राज्यपाल और वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को 11.25 बजे विशेष सेवा विमान से पटना पहुंचेंगे। कार्यक्रम के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 11.45 बजे कोविंद राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।जानकारी के मुताबिक कृषि फीडर की शुरुआत के लिए रामनाथ कोविंद दिन के करीब 12 बजे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति 1.05 बजे जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बताया जाता है कि कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति सीधे राजभवन जाएंगे और फिर 3.30 मिनट पर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here