Home राष्ट्रीय प्रद्युम्न केस: आज आरोपी छात्र को लेकर स्कूल जाएगी CBI, दोहराया जाएगा...

प्रद्युम्न केस: आज आरोपी छात्र को लेकर स्कूल जाएगी CBI, दोहराया जाएगा क्राइम सीन…

18
0
SHARE

प्रद्युम्न हत्याकांड में सीबीआई की टीम आज 16 वर्ष के आरोपी छात्र को रेयान इंटरनेशनल स्कूल लेकर जाएगी। इससे पहले सीबीआई की टीम इस छात्र को चाकू की उस दुकान में लेकर गई थी जहां से उसने हत्या के लिए चाकू खरीदा था। आपको बता दें कि बुधवार को इस हत्याकांड में गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार के अनुसार पुलिस को सिर्फ 12 दिन मिले थे, जांच बहुत शुरुआती दौर में थी और उसी समय सीबीआई को जांच दे दी गई। हमारी जांच पूरी नहीं हुई थी। पुलिस सबूत इकट्ठा कर रही थी।

आठ सितंबर को रेयान इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न की स्कूल में हत्या कर दी गई थी। अब आज सीबीआई की टीम क्राइम सीन को दोहराएगी और पता लगाएगी कि कि उस दिन प्रद्युम्‍न ठाकुर के साथ क्‍या हुआ होगा। आरोपी छात्र तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर है। अगले दो दिन सीबीआई आरोपी छात्र से स्‍कूल में उस दिन क्‍या हुआ था उसके बारे में पूछताछ करेगी। सीबीआई की टीम गुरुवार को आरोपी छात्र से करीब छह घंटे तक पूछताछ की। जांच करने वाले अधिकारी ने जुवेनाइल कोर्ट को बताया कि आरोपी छात्र ने अपने पिता, एक स्‍वतंत्र गवाह और सोशल वेलफेयर बोर्ड के सदस्‍य की मौजूदगी में अपना अपराध कबूल किया था। आरोपी छात्र ने ये हत्‍या परीक्षा टालने के लिए की थी। बुधवार को सीबीआई ने अपनी जांच में 11वीं कक्षा के छात्र को प्रद्युम्न मर्डर केस का मुख्य आरोपी माना था। इसके लिए आरोपी छात्र को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। सीबीआई की जांच के बाद प्रद्यु्म्न के पिता वरुण ठाकुर ने सीबीआई से संतुष्टि जताई थी और कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें अब न्याय मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here